सियालदेह-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस का श्रीडूंगरगढ में ठहराव की मांग

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 फरवरी 2020। सियालदेह-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस का श्रीडूंगरगढ में ठहराव करवाने की मांग कस्बे से उठने लगी है। इस संबंध में तोलाराम मारू सहित लोगों ने रेलवे उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजकर दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव सादुलपुर में करने की मांग करने की बात कही। मारू ने कहा कि इस संबंध में आज ही सांसद अर्जुनराम मेघवाल से बातचीत की जाएगी। ज्ञात रहे सियालदेह-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस का बीकानेर तक विस्तार कर दिया गया है व यह गाड़ी 24 फरवरी से चलेगी। रेल प्रशासन की ओर से सियालदेह से नई दिल्ली के बीच संचालित की जा रही दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का बीकानेर तक विस्तार होने पर जहां लोगों ने खुशी जाहिर की है। अभी दूरंतो सियालदेह से रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार और वापसी में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलती है। बीकानेर तक जाने और वापसी के दिनों में कोई फेरबदल नहीं होगा।

मात्र चार जगह होगा ठहराव
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। सियालदेह-नई दिल्ली के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस के दिल्ली तक ठहराव बहुत कम है। इसके बीकानेर तक चलने पर दिल्ली से बीकानेर के बीच चार ठहराव निर्धारित किए गए है। नई दिल्ली से चलकर ट्रेन रेवाड़ी, लोहारू, चूरू व रतनगढ में ही ठहराव करेगी तथा संभावना जताई जा रही है कि 24 फरवरी को यह ट्रेन रूट पर दौडऩे लगेगी। श्रीडूंगरगढ से दिल्ली के लिए यात्री भार को देखते हुए प्रबुद्ध नागरिक इसका ठहराव यहां करने के पक्ष में है जिससे क्षेत्र के नागरिकों को भी दूरंतो की सुविधा प्राप्त हो सकें।