श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बिग्गाबास रामसरा में गत शनिवार को की रात्रि को गांव के ही एक दबंग द्वारा दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने सोमवार को अपने पति के साथ हाजिर थाना होकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि 15 फरवरी को पीडिता का पति एवं ससुर मजदुरी करने के लिए बाहर गए हुए थे एवं रात्रि को करीब 11 बजे बिग्गाबास रामसरा निवासी बजंरगलाल पुत्र राजूराम जाट उनके घर में अनाधिकृत रूप से घुस गया एवं अमानवीय व्यवहार करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता के चिल्लाने पर उसकी सास एवं काका ससुर वहां पहुंचे तो आरोपी भाग गया। आरोपी ने पीडिता एवं उसके परिजनों को जाती सूचक गालियां देते हुए घटना के बारे में किसी को बताने या कार्यवाही करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस पीड़िता के पति की रिपोर्ट पर आरोपी बजरंगलाल जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ धर्माराम गिला कर रहे है।