





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में नगरपालिका एक्शन मोड पर है और लगातार गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई व साफ सफाई के कार्य करवाए जा रहें है। आज पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की व पालिका भूमि को मुक्त करवाया। गोरक्षनाथ बस्ती, वीर तेजा कॉलोनी में बुढानिया पेट्रोल पंप के पीछे कार्रवाई कर एक अतिक्रमण को हटाया है। बस्ती में पाबूदान सिंह ने 26 मई को कच्चा झोंपड़ा बना कर अतिक्रमण का प्रयास किया जिस पर पूर्व जिलापरिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने भूमाफिया की कुचेष्टा बताते हुए थानाधिकारी को उसे हटाने की मांग की। नगरपालिका ईओ भवानीशंकर व्यास के निर्देशन में आज सुबह एसआई हरीश गुर्जर पालिका कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे व वहां बनाए गए कच्चे झोंपड़े को हटा कर खींप व एक पलंग ट्रैक्टर द्वारा पालिका भेज दिया। गुर्जर ने बताया कि भूमाफिया पालिका की जमीन पर अतिक्रमण करने की फिराक में था जिसे हटा दिया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका द्वारा बूढ़ानिया पेट्रोल पंप के पीछे किए गए एक अतिक्रमण को हटाया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यहां कच्चा झोंपड़ा बना कर पाबूदान सिंह नाम लिखा गया, जिसे ध्वस्त किया गया।