



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2023। अपनी पत्नी की आंखों का इलाज करवाने नोखा गए श्रीडूंगरगढ़ के एक नागरिक की मृत्यु स्कूटी की टक्कर से हो गई। नोखा पुलिस से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बाड़ेला निवासी डूंगरराम जाट अपनी पत्नी की आंखों का ऑपरेशन करवाने उरमूल ज्योति नेत्र चिकित्सालय नोखा गया हुवा था। नोखा से सुजानगढ़ रोड पर रविवार शाम करीब 5 बजे नवली गेट की ओर जा रहे थे तो पीछे से आई एक स्कूटी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में डूंगरराम गम्भीर रूप से घायल हो गये तो घायलावस्था में आसपास के लोगों ने नोखा के बागड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर चोटे होने पर बीकानेर रैफर कर दिया। पीबीएम में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गयी। इस सबन्ध में मृतक के पुत्र ओमप्रकाश जाट ने स्कूटी चालक नोखा निवासी निर्मल भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।