



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2023। वर्ष 2018 में 24 जनवरी के दिन आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए एक हमले में शहीद होने वाले क्षेत्र के वीर सपूत नायक राकेश चोटिया के पांचवें शहादत दिवस पर मंगलवार को श्रृद्धांजलि के कई कार्यक्रम आयोजित होगें। मुख्य कार्यक्रम शहीद के पैतृक गांव धीरदेसर चोटियान में स्थित शहीद स्मारक पर सुबह 11 बजे होगा एवं क्षेत्र के स्कूलों, कार्यालयों में भी श्रृद्धांजलि के कार्यक्रम होगें।