श्रीडूंगरगढ टाइम्स 7 जनवरी 2020। बाना व डेलवां के बाद आज सूडसर ग्राम पंचायत में आज निर्विरोध सरपंच चुन लेने के समाचार प्राप्त हो रहे है। तोलाराम मेघवाल की पुत्रवधू ममता मेघवाल को सरपंच चुन लिया गया है। हालांकि 8 जनवरी बुधवार को ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकेगी। ग्रामीणों ने मालाओं पहना कर रंग उड़ा कर नये सरपंच का स्वागत किया है। ये क्षेत्र के लिए एक शुभ संकेत है और राजनीति में सकारात्मक कदम है। क्षेत्र में तीन ग्राम पंचायतों से ये समाचार सुखद ही है की गांव में शांति और सद्भाव कायम हो रहा है।

