


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2020। राज्य में पंचायत चुनावों में शराब वितरण रोकने के लिए भले पुलिस प्रशासन विशेष नजर रखने का दावा कर रहा हो लेकिन मंगलवार को होने वाले नामांकन से पहले ही भावी प्रत्याशियों द्वारा शराब वितरण जोरो से किया जा रहा है। इसी का प्रमाण मिला मंगलवार को अलवर जिले के तिजारा शेखपुर थाना क्षेत्र के गांव रामबास झोपड़ी में। यहाँ पर सोमवार को एक युवक की अधिक शराब पीने से मौत हो गई। युवक के परिजन ने पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशियों पर शराब बांटे जाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
युवक के भाई बलदेव सिंह ने बताया कि सरपंच प्रत्याशियों ने वोट की खातिर उसके भाई को शराब पिलाई। जिसके अधिक सेवन के बाद गुरुचरण लुहोदरा गांव की चौपाल के पास रोड पर पड़ा मिला। जिसने अधिक शराब पी रखी थी। उसे उपचार के लिए टीजर अस्पताल लेकर गए। हालात गंभीत होने पर अलवर रेफर कर दिया गया। अलवर सामान्य चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने घोषित कर दिया। शव को सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया है। युवक विवाहित था ओर उसके 2 बच्चे हैं।
आपके गांव में न हो ऐसा, यह आपकी जिम्मेदारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपँच चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए शराब वितरण लंबे समय से हर चुनाव में किया जाता रहा है। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी इस पर रोक संभव नही हुई है। ऐसे में आपके गांव में ऐसा न हो यह जिम्मेदारी भी गांव के जागरूक नागरिक के रूप में आपको ही उठानी होगी। अगर आपके गांव में कोई भी प्रत्याशी शराब बांटे तो आप भी त्वरित रूप से पुलिस और प्रशासन को सूचना करें।