श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 अप्रेल 2020। राजपुरोहितों के आराध्य देव व संत शिरोमणी खेताराम जी महाराज की 110 वीं जयंती पर कस्बे के राजपुरोहित समाज के लोगों के घरों में विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार शाम समाज के लोगों ने घरों में दीपोत्सव मनाया व आज घरों में प्रसाद भोग लगा कर भजन कीर्तन किए गये। राजपुरोहित सभा संस्थान के अध्यक्ष मोहनसिंह पातलीसर ने स्वजातीय बंधुओं को शुभकामनाऐं दी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस जयंती समारोह को समाज भवन में उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। परन्तु इस बार लॉकडाउन के कारण राजपुरोहित परिवारों द्वारा घरों में ही गुरू की जयंती मनाई गयी है। उनहोंने इस दौरान कोरोना महामारी से जुझ रहे क्षेत्र में समाज के युवाओं से सेवा कार्यों में भागीदारी निभाने की अपील की। गांव आड़सर के भाजपा नेता एडवोकेट दिलीप सिंह राजपुरोहित ने समाज को शुभकामना देते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील के साथ गरीबों की सहायता करने की बात भी कही।