May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सिंचित कृषि भूमि बढ़ने के साथ साथ क्षेत्र के वन्य जीव पारिस्थिति तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, क्षेत्र में वन्यजीवों की संख्या बढ़ने व खुली जमीन घटने के कारण वन्य जीवों के साथ इंसानों का टकराव बढ़ रहा है, क्षेत्र के कई गांवों में जंगली मधुमक्खीयों, जंगली सुअरों, नील गाय, हिरणों, जंगली चूहों, का प्रकोप किसानों को झेलना पड़ रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के गाँव राजेडू के किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर जंगली सुअरो द्वारा किये जा रहे व्यापक नुकसान से बचाने की गुहार लगाई है, किसानों ने ज्ञापन में बताया की जंगली सुअर झुंड में खेतों में हमला कर फसलों को तहस नहस कर रहे है, इन्हें भगाने के प्रयास में बड़े दांत के सुअर इंसानों के प्रति भी आक्रामक हो रहे है, ऐसे में इनपर नियंत्रण कर इनसे निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में सरपंच सहित किसनाराम, डूंगराराम, जगदीश प्रसाद, पेमाराम, रतन राम, पूनमचंद तर्ड, मोतीराम सहू, गोपालराम, रामेश्वर, श्रवण कुमार सारस्वा आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!