May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठको के लिए प्रस्तुत है मंगलवार की क्षेत्र की छोटी-बड़ी खबरें एक साथ इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में, पढें और देखें फोटो।

पूनरासर 132 शुरू होने की आस, पहुंचा ट्रांसफार्मर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2024। क्षेत्र के गांव पूनरासर में में स्वीकृत होने के बाद भी लंबे समय से लंबित पड़े 132 केवी जीएसएस के अब शुरू होने की उम्मीद जगी है। यहां मंगलवार को पावर ट्रांसफार्मर पहुंच गया है व अब पूनरासर सहित आसपास के क्षेत्र में जल्द सप्लाई सुचारु हो सकेगी। इस जीएसएस का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी शुरू नही होने की स्थिति में ग्रामीणों ने इस जीएसएस पर ट्रांसफार्मर जल्द रखवाने की मांग विधायक ताराचन्द सारस्वत से की थी और सारस्वत ने भी इस सबन्ध में विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर किसानों की राहत के लिए जल्द जीएसएस शुरू करने को कहा था। मंगलवार को पावर ट्रांसफार्मर पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से मिले विधायक सारस्वत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2024। लोकसभा चुनावों के प्रचार में तेलंगाना प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक ताराचन्द सारस्वत ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की व श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए विभिन्न मांगे की। विदित रहे कि सारस्वत सहित राजस्थान के नेता तेलंगाना में सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओ में घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी किशन रेड्डी के पक्ष में वोट मांगे हैं।

राष्ट्रीय सैन समाज का गठन, श्रवन कुमार फुलभाटी संरक्षक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2024। देश भर में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल मल्लिकार्जुन श्रीशैलम में राष्ट्रीय सैन समाज का गठन किया गया है। सेन समाज के सक्रिय युवा मांगीलाल नाई ने बताया कि आंध्रप्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर स्थित ज्योर्तिलिंग में सेन जयंती के मौके पर पूजन किया गया और राष्ट्रीय सैन समाज की स्थापना करते हुए क्षेत्र के श्रवणकुमार फुलभाटी को संरक्षक बनाया गया है। अब फुलभाटी कार्यकर्ताओ और सेन समाज के सक्रिय लोगो को साथ लेकर कार्यसमिति का गठन कर सकेंगे।

क्षेत्र की बेटी बनी अग्निवीर, गांव को गर्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2024। क्षेत्र के युवा लगातार सैन्य सेवाओ में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के गांव रीड़ी की बेटी चैना जाखड़ ने भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर अपना स्थान सुरक्षित किया है। गांव के किसान डालाराम जाखड़ की पुत्री चैना ने अपनी शिक्षा गांव से ही प्राप्त की है एवं अग्निवीर बन कर गांव की अन्य बालिकाओं को प्रेरणा दे रही है। चैना के चयन पर गांव भी गौरान्वित है।

error: Content is protected !!