April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव लखासर में आयुर्वेद विभाग बीकानेर व गरीब सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय काढ़ा वितरण शिविर में 4000 ग्रामीणों को काढ़ा पिलाया गया। आज काढ़ा वितरण अभियान का समापन लखासर में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस दौरान बीकानेर आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरेश कुमार सोनी, विभाग के कंट्रोल प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह भाटी ने आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने की विधि व सामग्री से ग्रामीणों को अवगत करवाया। वहीं श्रीडूंगरगढ़ विधायक पीएसओ रेवन्तराम खिलेरी ने उपस्थित ग्रामीणों को काढ़े की उपयोगिता के बारे में बताया और शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, गरीब सेवा संस्थान व आयुर्वेद विभाग के कर्मियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान शिविर प्रभारी डॉ. प्रभूदयाल डेलू व डॉ. जे.पी. चौधरी, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश नायक, भंवरलाल खिलेरी, दानाराम गेट, भैरूसिंह तंवर, मदनसिंह भाटी, बजरंगसिंह तंवर, हङमान कुम्हार, मालाराम खिलेरी, कुम्भाराम खिलेरी, गरीब सेवा संस्थान के मनफूल सहू, मदन सिद्ध, जयप्रकाश कस्वां, ज्ञानाराम पूनियां, गौरव टाडा एवं गांव के युवा भीखाराम नाई, मनिराम खिलेरी, राजू नाई, प्रवीण गुंसाई, हेतराम खिलेरी, तेजपाल गोयल, रामलाल नाई, भूपेन्द्र तंवर, रणवीर खिलेरी, विवेक नाई सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। आज शिविर में लखासर, बेनीसर व भोजास गांवों में 4000 जनों को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया।

आड़सर में घर घर मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर के सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव आडसर में मास्क व सेनेटाइजर दिए गए। ट्रस्ट ने 2400 मास्क व 600 सेनेटाइजर गांव की सरपंच कलावती देवी जोशी व प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी, उपसरपंच गजेंद्र सिंह, वार्ड पंच सांवरमल व्यास, डूंगरराम सुथार, अशोक लखारा, बीएलओ ओमप्रकाश थोरी, ग्राम सहायक गिरधारी लाल प्रजापत, ट्रस्ट की ओर से सीताराम सुथार व बाबूलाल गर्ग ने सामग्री घर घर पहुंचाने में अपनी सेवाएं दी। सरपंच प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से घर में रहने और कोरोना के खिलाफ लापरवाही नहीं बरतते हुए सावधानी रखने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज गांव लखासर में 4 हजार ग्रामीणों को काढ़ा पिलाने के साथ ही 10 दिवसीय काढ़ा अभियान का समापन हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आड़सर में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने घर घर मास्क व सेनेटाइजर वितरित करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!