श्रीडूंगरगढ़ मंडी में नहीं लगी आज कृषि जिंसों की बोली, देखें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। आज श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में कृषि जिंसों की बोली नहीं लगी। मंडी सूत्रों ने बताया कि आज मंडी खुली परन्तु बरसात के कारण किसान मंडी नहीं आए व कोई बोली नहीं लगी। और सभी व्यापारी कोरोना काल में 11 बजे से पहले अपने घरों को लौट गए।