May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2021। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि के द्वारा प्रति व्यक्ति व प्रति परिवार को जोड़ने के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विहिप का महाआयोजन पूर्ण उत्साह के साथ प्रारम्भ हो गया है। इस हेतु बनाई गई समिति के पालक भैराराम डूडी व अध्यक्ष जगदीश स्वामी व सदस्य सत्यनारायण स्वामी ने बुधवार को क्षेत्र के गांव शेरूणा, पुनरासर, गुसाईंसर बड़ा, रिड़ी सहित कस्बे में बैठकें ली और समितियों का गठन किया। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में समिति ने पांचो बस्तियों में बैठक लेते हुए कालूबास में प्रमुख संतोष बोहरा, सहप्रमुख सुरेंद्र चुरा, कैलाश पारीक, सत्यनारायण लखोटिया को जिम्मेदारी दी गई है। आडसर बास में प्रमुख इंद्रचंद तापड़िया सहप्रमुख राजकुमार जोशी, अनंत स्वामी, राघव लखोटिया को बास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिग्गा बास में प्रमुख का पद मूलचंद पालीवाल, सहप्रमुख घनश्याम, दीपक को जिम्मेदारी दी गई है। मोमासर बास में प्रमुख महावीर प्रजापत, सहप्रमुख भवानी सिंह तथा प्रताप बस्ती में प्रमुख फतेह सिंह, सहप्रमुख विकास बनाया गया है। आड़सर बास प्रमुखों ने ब्रह़माणी माता मंदिर में आज सुबह बैठक लेते हुए संपर्क के लिए रणनीति बनाई। इन्होंने वार्ड 19 के प्रमुख अनंत, सहप्रमुख प्रकाश प्रजापत, वार्ड 20 में प्रमुख नारायण कालाणी, सहप्रमुख नवरतन पांडिया, वार्ड 21 में प्रमुख मूलचंद इंदौरिया, सहप्रमुख विनोद, वार्ड 22 में प्रमुख लक्ष्मीनारायण भादू, सहप्रमुख दीपक गोतम, वार्ड 23 में प्रमुख बालचंद पांडिया, सहप्रमुख मोहित बोर्ड, वार्ड 24 में प्रमुख अजय झाबक, सहप्रमुख हरि भादू, वार्ड 25 में प्रमुख तोलाराम मारू, सहप्रमुख भरत सुथार को अपने वार्डों में संपर्क कर अभियान में सभी को जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन गांवो में बनाई समितियां, इनको दी गई जिम्मेदारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ समिति के सदस्यों ने शेरूणा में समिति प्रमुख भागुनाथ, सहप्रमुख जगदीश गोदारा, कोषप्रमुख मुन्नीराम शर्मा एवं सांवरमल, सदस्य हनुमान प्रसाद, कुशलनाथ, चुननाथ, खेमाराम खाती, केदार शर्मा, रामलाल शर्मा, भवानी सिंह, मांगीलाल, गोवर्धन सारस्वा, शंकर गोदारा को जिम्मेदारी सौंपी गई। पुनरासर में समिति प्रमुख मुरली नाथ, सहप्रमुख विमल बोथरा, कोषप्रमुख रामप्रताप गोदारा, सदस्य मुन्नीनाथ, अमरगिरी, आदुनाथ, औंकारनाथ, ईश्वरनाथ, जगदीश पारीक, भागीरथ जोशी, बजरंग शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुसाईंसर बड़ा में समिति प्रमुख मदनलाल, सहप्रमुख मुखदास, कोषप्रमुख मूलचंद, सदस्य घनश्याम, गोमदराम, श्रीराम दास, बीरबल खाती, नेमचंद, जुगाराम नायक, कालूराम, सांवरमल, माधव को जिम्मेदारी सौपी गई। रिड़ी में बैठक का आयोजन किया गया और रिड़ी गांव में भी सभी वार्डों की कमेटियां बन गई है और रिड़ी के कार्यकर्ता शुक्रवार से रिड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव ऊपनी, अभयसिंहपुरा, सांखलान, गुसाईंसर, हीरावतान, राईकान, इन्दपालसर, धर्मास में कल से जनसंपर्क करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!