May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार से शुरू हो रहे विभिन्न खेल, धार्मिक एवं शैक्षिक आयोजनों की खबरें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत है एक साथ।
जन्माष्टमी के मौके पर गौसेवार्थ आयोजन, 2 को जागरण, भागवत 4 से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। जन्माष्टमी के मौके पर कस्बे की सांवरा सेठ गौसेवा समिति द्वारा श्याम धोरा प्रांगण में गौसेवार्थ रात्रि जागरण एवं भागवत कथा का आयोजन करवाया जाएगा। श्याम धोरा प्रांगण में 2 सितम्बर की रात्रि 8.30 बजे से होने वाले इस जागरण में प्रख्यात गायक ओम मूंडेल भजनों की प्रस्तुतियां देगें। इसी स्थल पर 4 सितम्बर से 10 सितम्बर तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 12.15 से 4.15 बजे तक होने वाली इस भागवत कथा का वाचन संतोष सागर महाराज करेगें। कार्यक्रम की तैयारियों में कार्यकर्ता जुटे हुए है एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे है।
सूडसर में तेजाजी क्रिकेट कप रविवार से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। क्षेत्र के गांव सूड़सर स्थित शहीद भगतसिंह स्टेडिमय में वीर तेजाजी स्पोर्ट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता का उदघाटन रविवार को होगा एवं प्रतियोगिता में 14-14 ओवर के लीग मैच व 16-16 ओवर के सेमिफाईनल व 18 ओवर का फाईनल मेच होगा। निव्या टेनिस बाल से होने वाली इस प्रतियोगिता में एक टीम में सभी खिलाड़ी एक ही पंचायत क्षेत्र के होने आवश्यक है।
महाविद्यालयी छात्र देगें निबंध प्रतियोगिता में भागीदारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। कालेज शिक्षा विभाग द्वारा मिशन राजस्थान 2030 के तहत राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के लिए युवाओं की सहभागीता को बढ़ाने के लिए निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर नाथ ने बताया कि सबसे पहले 1 सितम्बर को महाविद्यालय की सभी कक्षाओं में निबंध प्रतियोगिता होगी। इसके बाद 2 सितम्बर को सभी कक्षाओं के विजेताओं की महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता होगी एवं महाविद्यालय स्तर पर विजेता विद्यार्थी 11 सितम्बर को नोड़ल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगें। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय एवं नोडल स्तर पर विजेताओं को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!