May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में तीन आयोजनों की महत्वपूर्ण खबरें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए एक साथ उपलब्ध है। यहां सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया है। वहीं निजी स्कूलों को सरकार द्वारा आरटीई में प्रवेशित बच्चों की पुर्नभरण फीस का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में निजी स्कूल सचांलक भी आंदोलन की राह पर है। वहीं एक खबर क्षेत्र के लिए गौरवांवित करने वाली है, यहां की ग्राम पंचायत मोमासर को जनसहयोग एवं सरकारी मद से दर्शनीय बना दिया गया है और जयपुर जिले के सरपंचों द्वारा यह अवलोकन ग्राम विकास की अवधारणा सीखा गया है। पढ़ें सभी आयोजनों की खबरें विस्तार से।
सरकार ने की वादाखिलाफी, वीडीओ ने शुरू किया ध्यानाकर्षण आंदोलन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। ग्राम विकास अधिकारियों के साथ सरकार बार बार वायदा खिलाफी कर रही हे एवं बजट की घोषणाओं को भी अभी तक लागू नहीं किया गया है। इससे आहत ग्राम विकास अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों के कार्यों का बहिष्कार कर ध्यानाकर्षण आंदोलन शुरू कर दिया है। क्षेत्र के सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने शनिवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना लगाया एवं बजट घोषणा एसीपी के स्थान पर चयनित वेतन का लाभ देने, कैडर स्ट्रेंथन, पदोन्नति, नवीन पद सृजन इत्यादि मांगों के लिए किए गए आंदोलनों में हुए समझौतों की पालना करने की मांग पर जम कर नारेबाजी की। ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन महिया ने बताया कि संगठन द्वारा तीन बार आंदोलन किए गए एवं आंदोलनों के बाद हुए समझौतों में मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री एवं विभाग स्तर पर सहमति बनने के बाद भी लागू नहीं करने पर रोष है। कार्मिकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश और अविश्वास व्याप्त हो रहा है। और इसी का परिणाम रहा कि शनिवार से आंदोलन व धरना शुरू हो गया है। शनिवार को धरना स्थल पर ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन महिया सहित ब्लॉक मंत्री रामसिंह मीणा, पवन स्वामी, दशरथ दर्जी, संतोष सारस्वत, रविन्द्र विश्नोई सहित श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के समस्त ग्रामविकास अधिकारी उपस्थित रहे |

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। ग्राम विकास अधिकारियों ने किया पंचायत समिति पर धरना शुरू।

पढ़ाया है तो पैसे दो, निजी स्कूल संचालकों ने बुलंद आवाज में मांगी पुर्नभरण राशी, की निदेशक से मुलाकात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। सरकार की योजना के तहत निजी विद्यालयों में अपने अपने विद्यालय में 25 प्रतिशत बच्चों को निशुल्क पढ़ाया है तो अब सरकार उनकी पुर्नभरण फीस देने में आनकानी क्यों कर रही है। यह सवाल उठाया क्षेत्र के निजी स्कूल संचालकों ने और जगह थी शिक्षा विभाग के बीकानेर स्थित निदेशालय। यहां पर स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू की अगुवाई में कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग को साथ लेकर निदेशक कानाराम से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक को ज्ञापन देकर शिक्षा सत्र 2022-23 में आरटीई के तहत निशुल्क पढ़ाए गए विद्यार्थियों की फीस पुनर्नभरण की द्वितीय किस्त के क्लेम बिल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर शीघ्र भुगतान करने की मांग की। व सात दिनों में बिल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर भुगतान नहीं करने पर आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी दी। इस पर निदेशक कानाराम ने शीघ्र कार्यवाही भुगतान करवाने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में सुरेश खीचड़, भवानी सिंह चौहान, हंसराज धौलपुरिया, आशु सिंह भाटी, मनीष शर्मा, प्रकाश वर्मा आदि शामिल रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुर्नभरण राशी की मांग करने निदेशालय पहुंचें निजी विद्यालय संचालक।

मोमासर के विकास कार्यों को देखने पहुंचें जयपुर के सरपंच, श्रीडूंगरगढ़ के लिए गर्व की बात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोमासर अब राज्य स्तर पर अपने विकास कार्यों के लिए प्रसिद्धी पा गई है। यहां पर सरकार एवं जनसहयोग को मिला कर गांव स्तर पर हुए विकास कार्यों को देखने के लिए जयपुर से सरपंचों की टीम शुक्रवार को पहुंची। एचएसएफ के सहयोग से सिडार्ट टीम के साथ पहुंचनें इन सरंपचों ने ग्राम पंचायत द्वारा फलदार, छायादार पेड़ो, एलोवेरा, सेवण घास, धामण घास के साथ विकसित किए गए चारागाह, संसद भवन जैसा रूप देकर नवनिर्मित किए गए पंचायत भवन, बस स्टैंड, पुस्तकालय के पीछे बगीचा, आचार्यश्री महाश्रमण स्टेडियम, हाई स्कूल टीन शेड, सुलभ शौचालय, मिनी बस स्टैंड, नाहटा कुआं सौंदर्यकर्ण, निर्माणाधीन ई-लाइब्रेरी, मॉडल आंगनबाड़ी, सोखते गड्ढे, ब्लॉक सड़क आदि विकास कार्यों एवं गांव की प्राचीन मंदिरों, हवेलियों का अवलोकन किया। इस मौके पर सिडार्ट के कार्यक्रम समन्वयक सी. पी. शर्मा ने सभी संभगीयों को पंचायतीराज सशक्तिकरण कार्यक्रम की जानकारी दी। विजय शर्मा व डॉ. ज्योत्स्ना भारद्वाज ने विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी। संस्था की मानद सलाहकार डॉ प्रमिला संजय ने मोमासर सरपंच सरिता संचेती से विडीयोकॉल के माध्यम से आभार जताया। उपसरंपच जुगराज सचंती सहित वार्ड पंचों, वरिष्ठ ग्रामीणों ने पंचायत के भ्रमण पर आए जयपुर जिले के समस्त 35 सरपंचों का मोमासर पंचायत द्वारा माला, शाल और साफा पहनाकर स्वागत किया एवं कार्य प्रणाली को समझाया। इस दौरान मोमासर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह मीणा, वार्ड पंच विद्याधर शर्मा, गोपाल, एलडीसी अंकित जैन, प्रदीप मीणा, ग्रामीण नत्थाराम मेघवाल, गिरधारी खटीक, भागूराम मेघवाल, मनफूल गोदारा, गौरीशंकर खटीक, प्रभूराम गोदारा, मांगीलाल गोदारा, नन्दराम मेघवाल, सांवरमल बरोड़, राजूराम मेघवाल, हुलासाराम, राजूराम गर्ग, अमरचंद सिंवल, रतनाराम नाई, मालाराम नाई, बजरंग सोनी, गोपालराम गोदारा, सुगनाराम गोदारा, भंवरलाल सहू, मोहन खटीक, भंवरसिंह मोयल, पप्पूराम लुहार, पप्पुराम सिंवल, आशुराम नैण, नानूराम नाई सहित आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अवलोकन करने जयपुर से पहुंचें सरपचं, मोमासर बना दर्शनीय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!