May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के साहित्यकार यहां के सम्मान को बढ़ा रहे है। यहां कल रविवार को राजस्थानी के प्रख्यात साहित्यकार अन्नाराम सुदामा का जन्म शताब्दी वर्ष मनाते हुए गोष्ठी का आयोजन कर जल मंदिर एवं उनके जीवन पर प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं दूसरी खबर साहित्यिक संस्था राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति द्वारा समाजसेवा सम्मान और सुरेश कंचन ओझा पुरस्कारों की घोषणा के रूप में सामने आई है। इसी क्रम में तीसरी खबर कस्बे के साहित्यकार श्याम महर्षि का चयन रावत सारस्वत राजस्थानी साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार के लिए होने की खबर सामने आई है। क्षेत्र की तीनों साहित्यिक खबरें पढ़ें एक साथ।
अन्नाराम सुदामा के जन्म शताब्दी वर्ष पर गोष्ठी का आयोजन, पुस्तक का भी होगा लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। राजस्थानी भाषा के ख्यातनाम उपन्यासकार, कवि, कथाकार अन्नाराम सुदामा के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर श्रीडूंगरगढ़ की राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति द्वारा कल रविवार, सुबह दस बजे संस्था प्रांगण में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. भंवर भादानी करेगें एवं मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. नंद भारद्वाज, जयपुर होंगे। विशिष्ट अतिथि सूरतगढ से डॉ. हरिमोहन सारस्वत रूंख होगें एवं स्वागताध्यक्ष डॉ. मेघराज शर्मा होंगे। समारोह संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि संगोष्ठी में क्षेत्र के साहित्यकार डॉ. मदन सैनी, डॉ. चेतन स्वामी और मोनिका गौड़, अन्नाराम सुदामा के उपन्यास, कविता व कहानी सृजन के विविध पक्षों पर पत्र वाचन करेगें। संयुक्त मंत्री विजय महर्षि ने बताया कि इस दौरान संस्था परिसर में रोटरी क्लब, बीकानेर बनवाए गए जल मंदिर का एवं नंद भारद्वाज के संपादन में प्रकाशित अन्नाराम सुदामा की सर्जना की आलोचनात्मक कृति ‘सिरजण साख रा सौ बरस’का भी लोकार्पण किया जाएगा।
राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति ने घोषित किए समाजसेवा सम्मान एवं सुरेश कंचनओझा पुरस्कार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। स्थानीय राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति द्वारा अपने सालाना पुरस्कारों के क्रम में समाजसेवा सम्मान पुरस्कार एवं सुरेश-कंचन ओझा पुरस्कार की घोषणा कर दी है। संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि रामकिशन उपाध्याय समाजसेवा सम्मान के लिए जसवंतगढ़ के समाजसेवी बजरंगलाल तापड़िया का, इतर साहित्य लेखन के लिए इसी वर्ष से शुरू किए गए सरेश कंचन ओझा पुरस्कार के लिए गाजियाबाद के डॉ. मुरारीलाल अग्रवाल का चयन किया गया है एवं डॉ. सतीश कुमार और डॉ. वीणा अग्रवाल का शब्दशिल्पि सम्मान के लिए चयन किया गया है। मंत्री रवि पुरोहित ने बताया कि ये पुरस्कार 14 सितम्बर, 2023 को श्रीडूंगरगढ में आयोज्य भव्य समारोह में अर्पित किये जायेंगे।
रावत सारस्वत राजस्थानी साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार के लिए श्याम महर्षि का चयन
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। सोमवार को बीकानेर में आयोजित होने वाले राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के वार्षिक समारोह में श्रीडूंगरगढ़ गौरांवित होगा। श्रीडूंगरगढ़ से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका राजस्थली के संपादक श्याम महर्षि को रावत सारस्वत राजस्थानी साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा, कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी एवं विशिष्ट अतिथि एमजीएसयू के कुलपति डॉ. मनोज दीक्षित, अकादमी उपाध्यक्ष डॉ. भरत ओळा द्वारा पुरस्कार स्वरूप महर्षि को 31 हजार रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व शॉल प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!