श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। ग्राम पंचायत स्तर पर महिला सशक्तीकरण की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए साथिन के रिक्त पदों हेतु चयन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिले की समस्त 9 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में साथिन के 147 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई है। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार चैधरी ने बताया कि साथिन रिक्त पद के लिए महिला उसी ग्राम पंचायत की स्थानीय निवासी होनी चाहिए। आवेदक का विवाहित होना व दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। योग्य अभ्यर्थी अपना पूर्ण भरा आवेदन पत्र महिला अधिकारिता विभाग पंचायत समिति परिसर में 23 जुलाई को शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला अधिकारिता विभाग या विभागीय वेबसाइट www.wcd.rajasthan.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]