July 13, 2025
WhatsApp Image 2025-07-05 at 21.29.31

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जुलाई 2025। स्कूलिंग के साथ कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए कॉम्पिटिशन स्कूलिंग के नए विचार के साथ क्षेत्र के भारती निकेतन शिक्षण संस्थान में वृह्द स्तर पर नवाचार किए जा रहे हैं। स्कूल के संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में संचालित है। सत्र 2025-26 में अत्याधुनिक एआई, कोडिंग-डिकोडिंग, 11वीं व 12वीं के साथ नीट, आईआईटी की तैयारी, आरएएस व आईएएस के लिए फांउडेशन, बैंक ऑफिसर फांउडेशन (बड़ी कक्षाओं में), बैंक प्री फाउंडेशन (छोटी कक्षाओं के लिए), रेलवे, सीए, सीएस, सीईटी, पीटीईटी, पटवार, क्लैट, इनकम टैक्स ऑफिसर, एसएससी प्री (सीजीएल, एमटीएस, सीएचएसएल), डिफेंस, एनडीए, बीएसटीसी, सीबीआई आफिसर, वीडीओ, टीचर फांउडेशन की कक्षाएं कक्षाकक्ष के शिक्षण के साथ करवाई जाएगी। जिसमें बच्चे को जीके, रिजनिंग, इंग्लिश ग्रामर, हिंदी ग्रामर, जनरल साइंस, जनरल मैथ्स, जनरल कम्प्यूटर, करंट अफेयर्स का शिक्षण करवाया जाएगा। स्वामी ने बताया कि सफल भविष्य की तैयारी के लिए मजबूत नींव बनाने के प्रयास व बच्चे की क्षमता व रूचि के अनुसार उनका चयन विशेष विषयों के लिए करने की प्रक्रिया भी साथ साथ होगी। वहीं स्कूल में नियमित करियर गाइडेंस टीम की नियुक्ति की गई है, जो बच्चों की मदद करने को तत्पर रहेगी। पूर्णतया ट्रेंड टीचर ही कक्षाओं का संचालन करेंगे। संस्थान में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उत्तम नोटस व लाइब्रेरी सुविधा के साथ लगातार ओएमआर शीट पर टेस्ट सीरीज का आयोजन भी होगा। विद्यार्थियों को स्मार्ट बोर्ड व टेबलेट जिनमें केवल पढाई संबंधित सामग्री ही संचालित होगी। स्वामी ने बताया कि स्कूल में बालिकाओं के लिए पूरी तरह से पृथक विद्यालय व शिक्षण की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। गर्ल्स विंग पूरी तरह से सुरक्षित कैंपस में संचालित हो रही है। बच्चों के लिए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है और समय समय पर मेंटर द्वारा कार्यशालाओं के आयोजन भी किए जाते हैं। स्वामी ने बताया कि क्षेत्र में ही नहीं, संभाग बच्चों के लिए श्रेष्ठ संस्थान साबित हो रहा है।