July 14, 2025
WhatsApp Image 2025-07-05 at 20.05.02

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जुलाई 2025। क्षेत्र के गांव सुरजनसर में जाबांज युवाओं ने बहादूरी का परिचय देते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारियों को रंगे हाथों धर दबोचा। सुरजनसर युवा टीम के सदस्य मुकेश जाट व शंकरलाल दोनों शनिवार शाम गांव उदरासर से अपने गांव लौट रहें थे। मार्ग में सत्तासर निवासी भगवानाराम व उसका भाई रामचंद्र पुत्र रामकिशन वनबावरी मिले। दोनों ने बाइक पर सवार युवाओं को देखा तो भागने की कोशिश की। दोनों भाई मुकेश के खेत में थे, तो युवकों को उनपर संदेह हुआ। पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो युवकों ने उनका पीछा किया। दोनों भाइयों ने मोर का शिकार किया व गढ्डा खोद कर मोर को डाल दिया था। दोनों भाइयों को पकड़ा तो वे शंकरलाल से भिड़ते हुए वहां से नहीं जाने देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। शंकरलाल ने अपनी जान की परवाह किये उनका सामना किया। दूसरे युवक मुकेश ने हौसला दिखाते हुए सुनील तावनियां व शुरवीर मोदी को फोन कर घटना की जानकारी दी। मोदी ने हनुमान डूडी से संपर्क किया व गांव से युवाओ की टीम रवाना हुई। टीम में शामिल गौरीशंकर डूडी, भोजाराम डूडी, हरिओम सारस्वत, मनोज डूडी, मुकेश फ़ौजी, राजेश डूडी ने मौके पर पहुंच कर दोनों भाइयों को पकड़ा। परंतु मौका देखकर एक युवक रामचंद्र मौके से भाग छुटा। वन विभाग के वनपाल हरिकृष्ण, वनरक्षक राजेंद्र बारोटिया, सीताराम सिद्ध, गिरधारीलाल मौके पर पहुंचे और युवा टीम ने शिकारी भगवानाराम को उनके सुपुर्द कर दिया। वनपाल हरिकृष्ण ने बताया कि शिकारी युवक को वन विभाग कार्यालय लेकर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिकारी दो भाइयों ने मोर को गड्ढा खोद कर छुपाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के युवाओं ने धर दबोचा।