श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ लौटते हुए आज शाम विधायक गिरधारीलाल महिया का गांव कीतासर में उपप्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत कर साफा पहनाया। ग्रामीणों ने कीतासर बीदावतान में नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृति, कीतासर उप स्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी में क्रमोन्नत करवाने, चिकित्साधिकारी सहित अन्य पद सृजित करवाने पर विधायक का आभार जताया। महिया के अभिनंदन समारोह का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति उपप्रधान भंवरीदेवी के आवास पर आयोजित किया गया व कार्यक्रम में उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण ने महिया को क्षेत्र की सेवा में समर्पित नेता बताया। इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगमालसिंह, भंवराराम नैण, वार्डपंच खेताराम नायक, ओमप्रकाश व्यास, दीनदयाल व्यास, तुलछीराम व्यास, प्रतापसिंह, सुमेरसिंह, लिखमीचंद, रामकुमार पांडया, नन्दलाल नाई, बाबूसिंह, पवन पांडया, पप्पूसिंह, त्रिलोकाराम मेघवाल, पप्पूराम मेघवाल शीतलनगर, पूर्व सरपंच रामावतार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।




