श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2021। कोरोना संकट ने नागरिकों की जीवनशैली को बुरी तरह प्रभावित किया है। अब क्षेत्र के एबीवीपी से जुड़े युवाओं ने नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर सभ्य समाज की रचना में योगदान देने अपील की है। इन युवाओं ने युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और इसी जागरूकता को “दूध पीओ दारू छोड़ो” अभियान के माध्यम से अन्य युवाओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया। युवाओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस पर नशा मुक्ति का ये संकल्प लिया। संगठन के पूर्व जिला सहसंयोजक महेंद्र राजपूत ने बताया कि इस दौरान नगर मंत्री प्रवीण गुसाईं, राज सारस्वत, किशन पूरी, चांदरतन, नरेश पूरी, राजू जाखड़ सहित अनेक छात्र उपस्थित रहें।