



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विद्यार्थी व युवाओं तक बेहतर रोजगार की सूचना पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स लगातार प्रतिबद्ध है। सभी युवाओं तक ये कॉलम जरूर पहुंचाए।संघ लोक सेवा में इंजीनियर, रिसर्च सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। UPSC ने 146 पदों पर आवेदन मांगे है। इनमें जूनियर इंजीनियर- इलेक्ट्रिक के 20 पद, सिविल के 58 पद, पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 48 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 16 पद, रिसर्च ऑफिसर के योगा व नेच्युरोपैथी, असिस्टेंट डायरेक्टर फोरेंसिक ऑडिट, और असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 1-1 पद शामिल है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विषय मे स्नातक होना जरूरी है। सभी पदों पर शैक्षिक योग्यता भिन्न है। आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। 27 अप्रेल अंतिम तिथि है तथा विस्तृत जानकारी के लिए upsc online.nic.in पर आवेदन कर सकते है।
12वीं पास के लिए 200 पदों पर भर्ती का मौका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने 200 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमें असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 200 पद में 83 पद अनारक्षित, 29 पद एससी, 12 एसटी, 55 ओबीसी और 21 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए पद निर्धारित किए गए है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने 12वीं पास कर रखी हो साथ ही इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग आती हो। चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगी। अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर 20 अप्रेल तक अप्लाई कर सकते है। सामान्य,ईडब्ल्यूएस,ओबीसी अभ्यर्थी को 1000 रुपए वहीं एससी,एसटी और महिला अभ्यर्थी को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
एडमिशन अलर्ट, जिपमैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जिपमैट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी जो मैनेजमेंट कोर्स में आवेदन करना चाहते है, वे फॉर्म भर सकते है। आवेदन 30 अप्रेल तक किए जा सकेगें एवं परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग को 2 हजार रुपए एवं ईडब्लूएस व एससी, एसटी आवेदकों को 1 हजार रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदक नोटिफिकेशन भी पढें।