April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अप्रेल 2023। जिले भर के थानों में दर्ज मामलों को पढें एक साथ एक नजर में।

दूध सप्लायर को धक्का देकर हजारों रूपए छीन लिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नयाशहर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए 30 वर्षीय सोनू पुत्र रहीम बक्श तेली निवासी लुणकरणसर हाल निवासी बीकानेर ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 7 अप्रेल को वह सर्वोदय बस्ती में दूध की सप्लाई देने गया तो इसी बस्ती के समीरद्दीन व उसके साथी समीर ने उसकी गाङी के पास आकर धक्का देकर गाङी में रखे बैग जिसमें 21,750 रुपये थे लेकर भाग गये। मामले की जांच एस.आई. सुरेश कुमार यादव को सौंप दी ।

कोर्ट परिसर से इलेक्ट्रीक स्कूटी चोरी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चोरों के हौसले जिले में बुलंद है और थाना व कोर्ट परिसर से वाहन चोरी करने से भी बाज नहीं आ रहें है। खाजूवाला में थाने के गेट के सामने से बाइक चोरी के बाद बीकानेर में कोर्ट परिसर से स्कूटी चोरी हो गई। राकेश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल सोलंकी निवासी रामपुरिया हवेली ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि कोर्ट परिसर से अज्ञात चोर ने उसकी इलेक्ट्रीक स्कूटी चोरी कर ली है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को दी गई है।

एंबुलेंस के शीशे तोड़े, की मारपीट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाना में सददाम हुसैन पुत्र शमशेर खां निवासी रेलवे कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि समीर पुत्र अहमद कायमखानी निवासी सुभाषपुरा व उसके 15-20 अन्य साथियों ने मिलकर पीबीएम अस्पताल के पास उसकी एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए व उससे मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच हैड कांस्टेबल साहबराम को सौंप दी है।

दो मोटरसाईकिल चोरी के मामले नोखा थाने में दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए नेमिचंद पुत्र भगवानाराम हरिजन निवासी श्रीबालाजी नागौर ने बताया कि कोई अज्ञात चोर ने उसकी मोटर साईकिल आर.जे.21.एसटी.6563 को चोरी कर ली है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंप दी है। इसी थाने में मामला दर्ज करवाते हुए निर्मल कुमार पुत्र शेराराम जाट निवासी कानपुरा बस्ती ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। पुलिस ने इसकी जांच एस.आई सौभाग्यसिंह को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!