श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत है मंगलवार दिन भर की छोटी-बड़ी खास खबरें एक साथ, एक नजर में।
कांग्रेस ने याद किया राजीव गांधी को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के आवास पर श्रृद्धाजंलि सभा आयोजित की गई। जिसमें गोदारा सहित सरपंच एशोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मण कडवासरा, दुलचासर सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया, जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाखड़, जैतासर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम नायक, बींझासर सरपंच प्रतिनिधि मुखराम नैण श्रीराम गरूआ, शहर कांग्रेस से मनोज पारख, युसुफ, संदीप नाई, प्रहलाद सोनी, कुम्भाराम जाखड़, राजेश मंडा, मनोज महिया आदि कार्यकर्ताओं ने गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
श्रीडूंगरगढ़ के प्रवासी ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान लुधियाना में चुनावी सभा करने गए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन लुधियाना के प्रवासी एवं कस्बे के युवा उद्यमी अनिल राठी ने किया। सभा के दौरान राठी ने शर्मा का अभिनंदन करते हुए श्रीडूंगरगढ़ का परिचय दिया एवं क्षेत्र में विकास करवाने की मांग की।
ठुकरियासर में शबद गायन बुधवार को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव ठुकरियासर में स्थित सती खेतू गोदारा की जीवित समाधि पर बुधवार रात्रि शबद गायन एवं अग्नि नृत्य का आयोजन होगा। पूजारी मोहननाथ सिद्ध ने बताया कि गांव में स्थित देव जसनाथजी की बाड़ी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में रात्रि 7.15 बजे से महाप्रसादी होगी एवं इसके बाद अग्नि नृत्य, शबद गायन व ज्योत दर्शन होगें। गुरूवार सुबह हवन के साथ कार्यक्रम पूर्ण होगा।
कस्बे के इस वार्ड में गुंजेगें श्याम भजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड 29 में बुधवार रात को खाटू श्यामजी के भजन गूंजेगें। यहां श्याम दिवाना मंडल द्वारा आयोजित श्याम संकिर्तन कार्यक्रम में प्रख्यात गायक कलाकार मंयक शर्मा, राजेन्द्र दईया, महेश सोनी बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां देगें। श्याम भक्त मुकेश सोनी ने बताया कि शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में बनवारीलाल किशनलाल भार्गव सहयोगी है एवं इस दौरान श्याम दरबार भी सजाया जाएगा।