July 16, 2025
WhatsApp Image 2024-05-21 at 21.48.44

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2024। क्षेत्र के गांव देराजसर से एक काश्तकार युवक की मौत डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लखासर निवासी 30 वर्षीय युवक भैराराम पुत्र मोहनराम खिलेरी की आज शाम गाँव देराजसर के किसान गिददाराम के खेत मे बनी डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई है। सेरूणा पुलिस के हैड कांस्टेबल आवड़दान टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है और शव को डिग्गी से बाहर निकलवा दिया है। मृतक के चाचा कुंभाराम खिलेरी ने उसकी पहचान की है। शव को मोर्चरी में रखवाया जाएगा और बुधवार सुबह पुलिस द्वारा मामले की जांच व कार्रवाई की जाएगी।