अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, पढ़ें पुलिस कार्रवाही की खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मंगलवार सुबह सुबह ही अवैध शराब लेकर जा रहे एक युवक को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई रविन्द्र सिंह गश्त पर थे एवं इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे घूमचक्कर पर एक युवक द्वारा अवैध शराब लेकर जाने की सूचना मिली। टीम घूमचक्कर पहुंची तो वहां जोधपुर मिष्ठान भंडार के सामने सफेद कट्टा लिए एक युवक दिखा व पुलिस को देख युवक भागने लगा। जिसे पकड़ा गया तो पहचान कस्बे के मोमासर बास निवासी टिकमचंद वाल्मिकी के रूप में हुई एवं आरोपी के पास से 42 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया एवं आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।