June 23, 2025
10-octttttttttt

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2024। मंगलवार को 12वीं कक्षा का कला, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग के परिणाम आने के बाद से ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं के नाम व फोटो कस्बे सहित गांव-ढाणी से भी प्राप्त हुए है। इस श्रेणी में हमारे टॉपर्स के नाम व फोटो उनके अंक प्रतिशत का पहला भाग आज टाइम्स में प्रकाशित किया जा रहा है। हमारे टॉपर्स में अनेक फोटो  व नाम, अंक प्रतिशत सहित अनेक भागों में प्रकाशित किए जाएंगे। ये फोटो केवल वहीं है जो स्वयं अभिभावक या विद्यार्थी ने टाइम्स को भेजें है।