May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2022। गांव बिग्गा में पुष्करणा समाज ने कुलदेवी का पूजन कर समाज उत्थान का संकल्प लेते हुए स्थापना दिवस मनाया वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरूप्रदेश निर्माण समिति के अध्यक्ष जयवीर गोदारा का स्वागत सम्मान किया और क्षेत्र के स्कूल शिशु भारती शिक्षण संस्थान व मोमासर में महर्षि वाल्मीकि बाल संस्कार संस्था में भी राखी मनाई गई।

पुष्करणा समाज ने कुलदेवी का पूजन कर लिया समाज उत्थान के संकल्प।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2022। आज गांव बिग्गा में पुष्करणा समाज के लोगों ने स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान सभी ने कुलदेवी का पूजन किया व समाज के उत्थान पर चर्चा करते हुए प्रयास करने का संकल्प लिया। पुष्करणा समाज शाखा बिग्गा क़े सचिव सुखदेव जी व्यास की अध्यक्षता में आयोजित सभा में नेमीचंद रंगा, सुंदरलाल पुरोहित, पवन पुरोहित, गणेश रंगा, महावीर ओझा, बजरंग व्यास, मनोज रंगा, आनंद व्यास, आकाश पुरोहित धीरज रंगा आदि शामिल रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में पुष्करणा समाज ने मनाया स्थापना दिवस।

गोदारा का स्वागत किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारतमाला प्रोजेक्ट में शेरेरा पॉइंट पर मार्ग देने की मांग करने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पास दिल्ली गए मरू निर्माण मोर्चा सुप्रीमो जयवीर गोदारा का श्रीडूंगरगढ़ में स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान भाजपा पार्षद रामसिंह जागीरदार, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, गजु माली, आशु माली, जयप्रकाश स्वामी, ओमसिंह, दलीप सैनी, अनिल भार्गव, मनीष भार्गव उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जयवीर गोदारा का किया स्वागत सम्मान।

स्कूल में मनाया रक्षाबंधन, बच्चों ने हाथ से सजाई राखी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के शिशु भारती शिक्षण संस्थान विद्यालय में आज रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर राखी मैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने हाथों से राखियां सजाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधा, द्वितीय स्थान भारती, तृतीय स्थान सना ने प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित स्कूल समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यहां तबस्सुम, नेहा, राधा, चांदरतन सहित स्टॉफ का सहयोग रहा। संस्था के प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को आपस में भाई बहन जैसा स्नेह रखने की प्ररेणा दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्कूल में सजाई राखियां, होंगे पुरस्कृत।

महर्षि वाल्मीकि बाल संस्कार संस्था में मनाया राखी का त्योहार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्था प्रागंण में कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अध्यापक श्रवण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान रक्षाबंधन पर्व का महत्व व समाज परिवार पर इसका प्रभाव बताया। दर्शन ने गीत प्रस्तुत किया और झण्डा व राखी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश, अध्यक्ष ओमप्रकाश बाफना, सिलाई प्रशिक्षिका विद्या, शानू व अभिभावकगण शामिल हुए।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में मनाया राखी त्योहार।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!