May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2022। क्षेत्र की कुछ खास खबरें पढें एक साथ न्यूज ब्रीफिंग में एक साथ।

गुब्बारों से सजाया विद्यालय को, ली शपथ, बाना, देहडू ने किया पौधारोपण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय डागा श्रीडूंगरगढ़ में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। स्कूल की बालिकाओं ने रंग बिरंगे गुब्बारों से स्कूल प्रागंण को सजाया व आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं की शपथ लेते हुए इस अभियान के प्रचार प्रसार का संकल्प लिया। बाना ने पौधारोपण को आगामी भविष्य के लिए शुभ आयोजन बताया। बाना ने कहा कि इससे आने वाले वर्षों में स्वस्थ वातावरण का निर्माण होगा जिससे बच्चों का शैक्षिक व मानसिक और शारीरिक विकास प्राकृतिक वातावरण में हो सकेगा। इस दौरान समाजसेवी बीरबल देहडू ने सभी स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रमों के आयोजन की प्ररेणा दी। इस दौरान ब्लॉक सुपरवाइजर माया बिश्नोई, रमेश पुरी, जगराम बाना, लेखराम बाना, दिलीप सेरडिया, शशि शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया व मोहिनी उपस्थित रहें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवणराम सिहाग ने सभी का आभार जताया व सभी पौधों के वृक्ष बनने तक के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ लेकर लगाए पौधे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिकाओं ने गुब्बारों से सजाया विद्यालय प्रागंण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्कूल प्रागंण में अतिथियों ने किया पौधारोपण।

महाविद्यालय में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की ली शपथ, किया पौधारोपण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में आज बेटी बचाओ बेटी पढाओ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आभा ओझा के निर्देशन में आयोजित हुआ। ओझा ने कॉलेज स्टाफ व समस्त छात्र छात्रओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ दिलवाई। ओझा ने सभी विद्यार्थियों को अभियान के प्रचार प्रसार की प्ररेणा दी। शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. सुनील दत्त व्यास, मोहित स्वामी, डॉ. रमेश पुरी, महावीर नाथ, राजश्री स्वामी, ज्ञानेश्वर स्वामी, विशाल कुमार राय, मोहित स्वामी, दलीप सिंह, संजय, नोरंग, राकेश, रामधन, सीमा, पूजा, द्रोपदी, लेखराम बाना सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ आभा ओझा ने दिलवाई शपथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण।

एसएफआई ने छात्र सहायता शिविर लगाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय महाविद्यालय में छात्र संगठन एसएफ़आई के सदस्यों ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों की सहायता के लिए शिविर लगाया। सदस्यों ने छात्रों को दस्तावेज़ सम्बंधित आ रही परेशानियों के संबंध में सहायता दी। बता देवें दस्तावेज जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है और संगठन ने महाविद्यालय आयुक्तालय को पत्र भेजकर सीटें बढ़ाने और वेटिंग लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग की। इस दौरान राकेश मेघवाल, रामधन जाखड़, संजय ज्याणी सहित अनेक संगठन सदस्य उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र संगठन एसएफआई ने लगाया छात्र सहायता शिविर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!