May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2022। लिखमादेसर गांव के ग्रामीणों ने संत के सान्निध्य में प्रकृति सेवा का प्रण लिया है। एक अनूठी पहल करते हुए सामुहिक रूप से गांव के धार्मिक स्थल, खेल मैदान एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया गया। रविवार को हुए इस आयोजन में गांव के हर ग्रामीण ने एक पौधे को गोद लेकर उसके फलीभूत होने तक की जिम्मेदारी ली है। यहां ग्रामीणों ने गुरुवार को संत सोमनाथ महाराज, सन्त धर्मनाथ महाराज, महंत भंवरनाथ के सानिध्य में सामूहिक रूप से सिद्ध समाज के प्राचीन हंसोजी धाम बाड़ी, गोगा मेड़ी, खेल मैदान, श्मशान भूमि व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सात सौ पौधे लगाए। यहां हारश्रिंगार, अर्जुन, अमलतास, क्रंच सहित कई प्रकार के पौधे लगाए गए और इन सभी की व्यवस्था सरपंच सरस्वती देवी मुकननाथ सिद्ध द्वारा की गई है। इस आयोजन के अवसर पर परमहंस संत सोमनाथ ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय व प्रेरणादायक है। प्रकृति व पर्यावरण की शुद्धता के लिए एकमात्र उपाय पेड़ ही है। आज के प्रदूषित वातावरण की शुद्धता के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। जब गांव हराभरा होगा तो जीवन भी खुशहाल होगा। पंचायत के राधेश्याम सिद्ध ने बताया कि गांव को हराभरा बनाने के लिए सरपंच की सोच पर यह सामुहिक आयोजन किया गया। इस अनुकरणीय पहल में ग्रामीणों ने भी एकजुटता दिखाई और पौधा लगाने के साथी ही इनकी रखवाली, पानी आदि की खुद की व्यवस्था के साथ ही इनकी सुरक्षा के लिए सामूहिक रूप से व्यवस्था की है। ग्रामीण सुबह से ही हंसोजी बाड़ी में इक्कठे हुए और जोश के साथ दिन भर इस कार्य में जुटे रहे। इस दौरान मूलाराम ज्याणी, बहादुरनाथ ज्याणी, सिद्ध युवा महासभा के अध्यक्ष भगवाननाथ कलवानियां, हंशोजी गोपाल गोशाला के अध्यक्ष रामकरणनाथ ज्याणी, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध, अध्यापक रतीनाथ, श्रीराम मेघवाल, देवाराम चौधरी, गोविंदराम पारीक, रामकरण सुथार आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संत के सान्निध्य में ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का प्रण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने लिया प्रकृति संरक्षण का प्रण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!