April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत है श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की कुछ छोटी बड़ी उपयोगी खबरें एक साथ। पहुंचाएं सभी तक और क्षेत्र की प्रामाणिक खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़तें रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
विश्वविद्यालय ने बढ़ाई प्रवेश तिथी, वंचित करें आवेदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने से चूक गए विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम अवसर और दिया गया है। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा 1 मार्च से 3 मार्च तक तीन गुना फीस के साथ सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया है। ऐसे में अभी तक किसी भी कारण से वंचित विद्यार्थी तीन मार्च तक किसी भी ईमित्र के माध्यम से अपनी परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन कर सकता है एवं 4 मार्च तक संबधित महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में जमा करवाना होगा।


लटकी हुई शारीरिक शिक्षक भर्ती के संबध में जताया रोष, दिया मुख्यमंत्री ओएसडी को ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। ग्रेड़ तृतीय की शारीरिक शिक्षक भर्ती लंबे समय से लटकी हुई है एवं युवाओं में इस बाबत रोष फैला हुआ है। युवाओं ने इस संबध में भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करवा कर जल्द से जल्द ज्वाईनिंग देने की मांग मंगलवार को क्षेत्र में आए मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा को ज्ञापन देकर की है। युवा रामलाल डेलू, रामकिशन जांगू, मनोज गोदारा, रामनिवास बाना, रामदयाल गोदारा, ताराचंद चोटिया, रामस्वरूप रिंटोड, ओमप्रकाश गोदारा, राधाकिशन, विजय चांगरा, विकास, लोकेश व्यास ने शर्मा को ज्ञापन देते हुए अपनी व्यथा बताई। ये सभी शारीरिक शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी रहे है एवं चयनित अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम परिणाम व ज्वाईनिंग में देरी के कारण हो रहे मानसिक संताप के बारे में बताया।


घर घर पहुंचेगें वालेंटियर, देगें सरकार की योजनाओं की जानकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां हर घर एवं हर पात्र तक पहुंचाने, उन्हें योजनाओं से लांभाविंत करने के लिए राजीव गांधी युवा वालेंटियर सक्रिय रहेगें। इन वालेंटियरों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण पूर्ण कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए है। पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमावत, सुशील शर्मा, राजकुमार स्वामी, ऐश्वर्य बिन्नाणी, ओमप्रकाश जोशी, सुरेश प्रजापत व सुभाष भादू ने विभिन्न योजनाओं के बारे में पात्रता व चयन के बारे में प्रशिक्षण दिया। सभी प्रशिक्षकों ने योजनाओं के संबध में विभिन्न सामान्य जिज्ञासाओं एवं पात्र नागरिकों को लाभाविंत करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस मौके पर राजीव गांधी युवा वालेंटियर श्रवण सिद्ध, देवाराम नैन, राजुराम जाखड़, हज़ारी जाखड़, आईदान, नरेंद्र विश्नोई, शुभम शर्मा, रवि क़ायल, गंगा शर्मा, ममता शर्मा, राकेश मीना, अरुण सिद्ध, दिनेश नाथ सिद्ध, मदनगोपाल शर्मा, कृतिका मिश्रा, संगीता सिद्ध, शशि वर्मा, भँवरी दर्जी, हरीश दर्जी, अनुराधा महिया, सरला भादु, संगीता भादू, बाबूलाल मीणा, मनीष सायच, अमित मीणा, बनवारी जाट, रामरतन कड़वासरा, सीताराम जाट, प्रियंका शर्मा, अजय बाना, शंकरलाल सायच आदि ने अपनी जिज्ञासांए रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!