April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। रेलवे ओवरब्रिज आंदोलन में क्षेत्र के सभी नेता शामिल है एवं कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू ने इस संबध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेज कर शीघ्र अतिशिघ्र बनवाने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी के संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भादू ने ज्ञापन में रेलवे लाईन पर 24 घंटे में 36 से अधिक ट्रेनों के आवागमन, इस कारण दिन भर में 12 घंटे से अधिक फाटक बंद रहने की स्थिति की जानकारी दी। व आधे दिन से अधिक समय तक फाटक बंद रहने के कारण क्षेत्र की जनता का सम्पर्क मुख्यालय से कट जाने की बात कही है व ऐसे हालातों में आए दिन रेलवे के बंद फाटक पर गंभीर बिमार, दुर्घटनाओं में घायलों, प्रसुताओं, ह्दयाघात आदि रोगियों की मृत्यू तक हो जाने की जानकारी दी है। वहीं दूसरी और श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन के 40वें दिन महापड़ाव व बाजार बंद की सरगर्मियां जोरों पर है। सुबह तो बाजार बंद कर व्यापक असर देखा गया लेकिन दोपहर के 12 बजते बजते दुकानें खुलनी लगी। इसकी सूचना धरनास्थल पर बैठे युवाओं को मिली तो युवाओं की टोलियां डूंगर कालेज बीकानेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा की अगुवाई में बाजार पहुंची एवं दुकानें पुन: बंद करवाने का आग्रह करने लगी। ऐसे में बाजार में आंख मिचौली का दौर चल रहा है एवं खुली दुकानों को नारेबाजी करते हुए युवा बंद करवा रहे है। वहीं धरनास्थल पर बैठे किसानों व ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लेने पर रोष जताया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार बंद करवाते युवा, कुछ जगहों पर हुई तनातनी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में घूम रही युवाओं की टोलियां कर रही है नारेबाजी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बंद के सर्मथन में युवाओं ने खुली दुकानों को करवाया बंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!