श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून 2023। रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सैंकड़ो श्रद्धालु भजन किर्तन व सेवा आयोजनों में व्यस्त रहें। गांव लखासर व तोलियासर में विशेष आयोजन हुए वहीं श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में करणी कथा के भव्य आयोजन की तैयारी में स्वयंसेवक जुटे है, ये तीनों धर्म कर्म की खबर पढें एक साथ एक नजर में।
पूर्व सरपंच की स्मृति में गौशाला मे किया आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर में बाबा रामदेव गौशाला के संस्थापक सदस्य व पूर्व सरपंच धन्नेसिंह की पुण्यतिथि पर गौशाला में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हवन पुजन व सत्संग का आयोजन कर गौवंश को लापसी खिलाई गई। पंडित रूपलाल ने वैदिक मंत्रो के साथ पूर्णाहुति में पूरे परिवार से आहुतियां दिलवाई। कार्यक्रम में ग्राम सेवा सहकारी समिति लखासर के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सहित भंवरलाल खिलेरी, मदनसिंह राठौड़, सहीराम खिलेरी, रामलाल नाई, भंवरसिंह, डूंगरराम प्रजापत, जितेंद्र खिलेरी, रामलाल नाई, उदयसिंह तंवर, पृथ्वीसिंह, जीविका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

मंदिर में लगवाया वाटर कूलर, समिति ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर में दानदाता चंपालाल पुत्र कानसिंह ने गणेश मंदिर में शीतल जल के लिए वाअर कूलर लगवाया। इस कूलर का लोकार्पण भी रविवार को किया गया। लोकार्पण के समय श्रीगणेश सेवा समिति ने दानदाता परिवार का आभार जताया और व गर्मी के मौसम में पानी की सेवा करने के इस कार्य को मानव हित में योगदान करने बताया। इस दौरान मंदिर समिति सदस्य व दानदाता परिवार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें।

मोमासर बास में होगा करणी कथा का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीदेशनोक पैदल यात्री संघ व श्रीकरणी मित्र मंडल मोमासर बास द्वारा करणी मंदिर में भव्य करणी कथा के आयोजन की तैयारियां की जा रही है।। संघ व मंडल के स्वयंसेवक कार्यक्रम के लिए बैठकें करते हुए जन संपर्क में जुट गए है। श्रावण शुक्ल अष्टमी 26 जुलाई को कथा प्रारंभ होगी तथा श्रावण शुक्ल द्वादशी 30 जुलाई को पंचदिवसीय कथा संपूर्ण होगी। प्रसिद्ध कथा वाचक डॉ करणी प्रताप चारण द्वारा दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक संगीतमय करणी कथा का गुणगान किया जाएगा और कथा में बड़ी संख्या में करणी भक्त शामिल होंगे।

