May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2023। प्रधानाचार्य डीपीसी व कर्मचारी हितों की मांगो को लेकर अनेक महिला शिक्षकों सहित पदयात्री जयपुर के लिए श्रीडूंगरगढ़ से रवाना हो गए है। इन कर्मचारियों ने 30 दिन शिक्षा निदेशालय के आगे शांतिपूर्ण धरना दिया व सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार 14 फरवरी को जयपुर के लिए पदयात्रा पर निकल पड़ें है। ये कर्मचारी 21 फरवरी को जयपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। रात श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे शिक्षाधिकारियों ने सिद्व धर्मशाला में रात्रि विश्राम किया। पदयात्री दल ने कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुबह पुन पदयात्रा के लिए रवाना हो गया। रेसा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने बताया की प्रधानाचार्य डीपीसी पिछले 10 माह से लम्बित हैं, इस हेतु परिषद द्वारा 12 जनवरी 2023 से लगातार निदेशालय के आगे शांतिपूर्ण धरना दिया गया लेकिन अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर 14 फरवरी से पदयात्रा प्रारम्भ की गयी जो 21 फरवरी को जयपुर पहुँचेगी। कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया ने बताया की इस सत्र में एक भी डीपीसी नहीं हुई हैं जिससे कर्मचारियों में निराशा का भाव हैं साथ ही आगामी दिनो में बोर्ड परीक्षा भी हैं और शिक्षाधिकारी अपनी वाजिब माँगों के लिए सड़को पर हैं जो अच्छी स्थिति ठीक नहीं है। सरकार को तुरन्त डीपीसी करनी चाहिए ताकि छात्रों के अध्ययन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं आएं। कर्मचारियों ने कहा कि मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में सरकार को आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे श्री डूंगरगढ़ से सुबह सैंकड़ों कर्मचारियों की पदयात्रा को शिक्षा अधिकारी मोहनलाल प्रजापत, ईश्वरराम गरुवा, कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया, देवीसिंह पुरोहित, हंसराज गोदारा, मोहनलाल ज्याणी, कैलाश सिहाग आदि ने हरी झंडी दिखाकर जयपुर के लिए रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!