May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। क्षेत्र सहित लगभग आधे से ज्यादा राज्य में गर्मी का कहर सामने आ रहा है, यहां अधिकाशं जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है एवं हीट वेव की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा विशेष आदेश निकाल कर राज्य के सभी कलेक्टरों को अपने अपने जिले में गर्मी के हिसाब से राजकीय एवं निजी स्कूलों के समय परिवर्तन करने, अवकाश करने को अधिकार दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र दिया है। मोदी ने बताया कि हीट वेव से छोटे बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है एवं ऐसे में सभी जिला कलेक्टर को उनके क्षेत्र की स्थिति के मुताबिक निर्णय करने को कहा गया है। कलेक्टरों को यह अधिकार इस सेशन के अंत तक रहेगा। विदित रहे कि चालू सेशन में अंतिम वर्किंग डे 16 मई है एवं 16 मई को यह सेशन समाप्ति के बाद 17 मई से गर्मी की छुट्टियां हो जाएगी। कलेक्टर यह छुट्टी 17 से पहले भी कर सकते है लेकिन छुट्टियां केवल बच्चों की ही होगी, शिक्षकों की छुट्टी नहीं होगी। मंगलवार देर रात शिक्षा निदेशालय से जारी इस आदेश में कहा गया है कि जिला कलेक्टर इस संबंध में अपने क्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करके स्कूलों आदेश दे सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करना होगा, ताकि स्कूल के प्रशासनिक कार्य बाधित नहीं हो।
इन जिलों में है सर्वाधिक तापमान
जिला अधिकतम (डिग्री सेल्सियस) सामान्य से ज्यादा (डिग्री सेल्सियस)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। क्षेत्र सहित लगभग आधे से ज्यादा राज्य में गर्मी का कहर सामने आ रहा है, यहां अधिकाशं जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है एवं हीट वेव की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा विशेष आदेश निकाल कर राज्य के सभी कलेक्टरों को अपने अपने जिले में गर्मी के हिसाब से राजकीय एवं निजी स्कूलों के समय परिवर्तन करने, अवकाश करने को अधिकार दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र दिया है। मोदी ने बताया कि हीट वेव से छोटे बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है एवं ऐसे में सभी जिला कलेक्टर को उनके क्षेत्र की स्थिति के मुताबिक निर्णय करने को कहा गया है। कलेक्टरों को यह अधिकार इस सेशन के अंत तक रहेगा। विदित रहे कि चालू सेशन में अंतिम वर्किंग डे 16 मई है एवं 16 मई को यह सेशन समाप्ति के बाद 17 मई से गर्मी की छुट्टियां हो जाएगी। कलेक्टर यह छुट्टी 17 से पहले भी कर सकते है लेकिन छुट्टियां केवल बच्चों की ही होगी, शिक्षकों की छुट्टी नहीं होगी। मंगलवार देर रात शिक्षा निदेशालय से जारी इस आदेश में कहा गया है कि जिला कलेक्टर इस संबंध में अपने क्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करके स्कूलों आदेश दे सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करना होगा, ताकि स्कूल के प्रशासनिक कार्य बाधित नहीं हो।
इन जिलों में है सर्वाधिक तापमान
जिला अधिकतम (डिग्री सेल्सियस) सामान्य से ज्यादा (डिग्री सेल्सियस)
बाडमेर 45.2 2.9
जैसलमेर 44.5 2.9
गंगानगर 44.2 3.2
जयपुर 44.2 3.5
फलौदी 44 1.3
बीकानेर 43.6 1.7
पिलानी 43.5 3
चूरू 43.4 1.3
कोटा 43.3 1.1
बाडमेर 45.2 2.9
जैसलमेर 44.5 2.9
गंगानगर 44.2 3.2
जयपुर 44.2 3.5
फलौदी 44 1.3
बीकानेर 43.6 1.7
पिलानी 43.5 3
चूरू 43.4 1.3
कोटा 43.3 1.1

error: Content is protected !!