May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2023। विधवा हुई पत्नी की चीत्कार, वृद्ध पिता की सुनी आंखों में बढ़ रहे अविरल अश्रु, छोटे भाई की समझ से बड़ी दुर्घटना और ससुराल से बिलखते हुए पहुंची बहन का क्रदंन, ये हाल है गांव गुसाईसर बड़ा निवासी तोलाराम सारस्वत के घर का। तोलाराम के 30 वर्षीय युवा पुत्र भागीरथ अकाल मौत की गोद में समा गया है। घटना के बाद घर मे कोहराम मचा है पूरे गांव में मातम पसरा है। तोलाराम के परिवार ने अपना पालक खो दिया है। खाजूवाला में गांव 43 केजेडी में एक खेत में बनी पानी डिग्गी में डूबने से भागीरथ की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने भागीरथ को डिग्गी में डूबता देखा व शोर सुनकर मौके पर भी पहुंचे। ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन संसाधनों के अभाव में वे असफल रहे और भागीरथ की मौत हो गई। माता ने पहले ही संसार से विदा ले ली थी व वृद्ध पिता व छोटे भाई के साथ अपनी विवाहिता पत्नी का पालक वह स्वयं ही था। वह खाजूवाला क्षेत्र के खेत में काश्त करता था और उसकी धर्मपत्नी गांव में पिता व भाई के साथ घर परिवार को संभाले हुए थी। मंगलवार को चाचा बजरंगलाल ने खाजूवाला थाने में मर्ग दर्ज करवाई और शव को गुसाईंसर लाए तो घर का माहौल पत्थर को भी पिघला देने वाला था। मृतक का शव मंगलवार को ही पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है। उनके पड़ौसी ताराचंद सारस्वत ने शोक प्रकट करते हुए बताया कि पूरे गांव शोक की लहर छा गई और काल के इस क्रुर प्रहार पर हर कोई व्यथित है। हर घर में युवक की मौत के बाद परिवार के पालन पोषण की चिंता भी प्रकट की जा रही है और जागरूक युवा प्रशासन से सहायता दिलवाने की कार्रवाई कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस डिग्गी में ग्रामीणों की आंखों के सामने ही भागीरथ की दर्दनाक मौत हुई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलाराम के परिवार में पालक था उसका 30 वर्षीय युवा पुत्र भागीरथ, गांव भर से ग्रामीण दे रहें है सांत्वना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!