May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जनवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन कोरोना को लेकर काफी एहतिहात बरत रहा है और ऐसे में राजकीय क्वारेंटाइन का प्रबंध करने के आदेश पर लापरवाह पालिका ने सिखवाल राजकीय बालिका विद्यालय को कोविड सेंटर बना दिया। बता देवें यहां पालिका प्रशासन ने यहां की स्थिति जाने बिना पिछले वर्ष यहां क्वारेटाइन सेंटर था इसलिए इस वर्ष भी बना दिया। यहां कोविड के लिए रस्सियां बांध कर क्वारेंटाइन किए जाने का प्रबंध किया गया। परंतु गत वर्ष यहां कन्या महाविद्यालय नहीं था इस वर्ष यहां क्षेत्र में इसी वर्ष शुरू हुए कन्या महाविद्यालय की कक्षाएं चल रही है। ऐसे में बालिकाओं के साथ उनके परिजनों को भी यहां कोविड सेंटर बनाने पर आपत्ति है। आज छात्राओं ने हस्ताक्षर करके आपत्ति पत्र एसएफआई तहसील सचिव गौरव टाडा व उनकी टीम ने साथ पालिका ईओ को भिजवाया और छात्र छात्राओं ने यहां कोविड सेंटर बनाने का विरोध दर्ज करवाया है।इस दौरान दयानंद चौधरी, मोहन पूनिया, महेश भाटी, किशन, तुषार, छोटू, महेश सांवरमल शर्मा, श्रीभगवान सुथार उपस्थित रहें। पालिका प्रशासन ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उपखंड अधिकारी ने लिया तुरंत एक्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए कन्या कॉलेज की कक्षाएं चलने की जानकारी ली व यहां से क्वारेंटाइन सेंटर हटाने के निर्देश पालिका ईओ दे दिए है। उन्होंने बताया कि पालिका वहीं कोविड सेंटर बनाती है और इस बार भी बना दिया परंतु कॉलेज चलने के कारण वहां से स्थानातरंण करने के लिए निर्देश दे दिए गए है। यहाँ से सामान भी हटाने को कह दिया गया है। बता देवें अभी किसी मरीज को संस्थागत क्वारेंटाइन नहीं किया जा रहा है और सभी पॉजिटिव अपने घरों में ही क्वारेंटाइन किए जा रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कन्या महाविद्यालय में बनाया पालिका ने क्वारेटाइन सेंटर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यहां चल रही है छात्राओं की कक्षाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र छात्राओं ने जताया विरोध, पालिका ने दिया आश्वासन, उपखंड अधिकारी ने तुरन्त हटाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!