April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ के शहरी क्षेत्र के निजी विद्यालय संचालकों ने शुक्रवार को एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल में बैठक का आयोजन किया। बैठक में निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद मनीष कुमार शर्मा ने की और शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार निजी स्कूलों का शोषण बंद करें। सरकार जानबूझकर कर आरटीई का भुगतान नहीं कर रही है, जिससे निम्न व मध्यम वर्गीय स्कूलों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। इस दौरान मूलचन्द स्वामी ने कहा कि शिक्षा विभाग आरटीई का टाइम फ्रेम तो जारी करता है परन्तु उसकी समय पालना नहीं कर रहा है। विभाग की ये बेपरवाही बंद होनी चाहिए। मनोज गुसाईं ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाए बच्चों का भुगतान भी नहीं किया गया है जो निंदनीय है। बैठक में आगामी वार्षिक परीक्षा, रिजल्ट, प्रवेश प्रक्रिया सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक डॉ. रजनीश कौशिक, भारती निकेतन शिक्षण संस्थान के ओमप्रकाश स्वामी, जयपुर पब्लिक स्कूल के कुंभाराम घिंटाला, प्यारेलाल ढुकिया, सुरेंद्र महावर, राकेश पारीक, अजय आचार्य, प्रमोद सारस्वत, कांतिप्रकाश दर्जी, विवेक उपाध्याय, मघराज प्रजापत, रामनिवास धायल, सूर्यकांत चूरा, रमेश व्यास व दुर्गाप्रसाद पालीवाल सहित अनेक निजी स्कूल संचालक शामिल हुए।

 

error: Content is protected !!