April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति में धुर विरोधी रहे नेता इन दिनों इंडिया गठबंधन के लिए एक साथ, एक मंच पर दिख रहे है। पिछले विधानसभा चुनावों में एक दूसरे के खिलाफ पूरजोर ताकत लगा कर विरोध करने वाले विभिन्न गुटों के, पार्टियों के ये नेता अपनी गुटबाजी, पार्टी भेद छोड़ कर इंडिया गठबंधन के लिए एक साथ वोट मांग रहे है एवं क्षेत्र की जनता इसका रोमांच महसूस कर रही है। शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल का क्षेत्र में तुफानी दौरा रहा एवं इस दौरे के दौरान गांवों में हुई जनसभाओं में कांग्रेस, माकपा, रालोपा, आम आदमी आदि पार्टियों से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। गत विधानसभा चुनावों में एक दुसरे के विरोधी माने जाने वाले पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व विधायक गिरधारी महिया, कांग्रेस के टिकटार्थी हरिराम बाना, हेतराम जाखड़, विमल भाटी, रालोपा से प्रत्याशी रहे विवेक माचरा आदि सामूहिक रूप से गोविंदराम मेघवाल के लिए वोट मांगते दिखे। इन सभाओं में देश में लोकतंत्र को तानाशाही ताकतों से बचा लेने की जनता से गुहार करते हुए गोविंदराम मेघवाल ने जनता से साथ एवं सर्मथन मांगा। मेघवाल ने कहा कि सैंट्रल में मंत्री रहते हुए अजुर्नराम मेघवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कोई प्रयास नहीं किए। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतें झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर राष्ट्र को अपने व्यापारी दोस्तों की तिजोरी में गिरवी रख देगी। आज पूरा विपक्ष एक हो गया है क्योंकि देश को मोदी की नहीं लोकतंत्र की जरूरत है। वहीं मार्क्सवादी पार्टी के पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने तीन काले कृषि कानूनों को भाजपा की महान भूल बताते हुए किसान, श्रमिक, गरीब के हित में मतदान की अपील की। कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम ने कहा कि जिस पार्टी के पुरोधाओं ने लोकतंत्र के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी आज वहीं लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है। आमजन बुरी तरह से पीड़ित है और इस बार जनता गोविंदराम को वोट देकर बीकानेर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करें। कांग्रेस के युवा नेता हरिराम बाना ने नोट बंदी से लेकर अग्निवीर तक अनेक जन विरोधी फैसले बताते हुए कांग्रेस का साथ देने की बात जनता से कही। रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने कांग्रेस सरकार के कार्यों की सफलताएं गिनवाई और वोट कांग्रेस को देने की मांग की। इस दौरान रालोपा के डॉ विवेक माचरा ने गरजते हुए राष्ट्रहित में वोट मांगने वाली पार्टी ने किसान, युवा व बेरोजगारो का मजाक उड़ाने के कोई कसर नहीं छोड़ी और इस बार राष्ट्रहित में ही कांग्रेस को वोट देने की अपील की। चुनावी दौरे में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीराम भादू, पीसीसी सचिव मनीष गोदारा मक्कासर, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, पूर्व प्रधान सुरजाराम चौधरी, विमल भाटी, कोडाराम भादू, मेघाराम माहिया, भागूराम साहू, लक्ष्मण खिलेरी, गोवर्धन खिलेरी, इमीलाल गोदारा, संतोष गोदारा, प्रभुराम बाना, मोहनराम भादू, तुलसीराम गोदारा, सरपंच सुनील मलिक सहित अनेक कांग्रेसी, माकपा व रालोपा कार्यकर्ता साथ रहें।
सेरूणा से प्रारंभ हुआ चुनावी दौरा, पहुंचे सत्तासर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस का चुनावी दौरा आज सेरूणा व नारसीसर से प्रारंभ हुआ। यहां से पूनरासर, माणकरासर, समंदसर, बिंझासर, लोढेरा, गुसाईसर बड़ा, डेलवां व लाधड़िया, जालबसर, उदरासर व धोलिया, सुरजनसर लाखनसर, उदासर चारणान, धीरदेसर पुरोहितान, आडसर व लालासर, मोमासर के बाद सत्तासर पहुंचा है। सत्तासर में चुनावी सभा को संबोधित कर रही है। यहां से सभी नेता लिखमादेसर, कुंतासर व रेवाडा, धीरदेसर चोटियान, कीतासर बिदावतान भाटियान, शीतलनगर, बिग्गाबास रामसरा, बिग्गा व सातलेरा में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

चर्चाओं को दौर, बन रहें है नए समीकरण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधानसभा चुनाव में धुर विरोधी रहें स्थानीय नेता अब इंडिया गठबंधन के नाम के साथ एकजुट नजर आ रहें है। एक मंच साझा करते हुए नेताओं के साथ उनके सभी कार्यकर्ता भी खड़े है। एकसाथ वोट मांगते देख कर इन नेताओं के समर्थकों सहित आमजन में भी इनकी सक्रियता चर्चा का कारण बन गई है। गांव गांव में नए समीकरण बनने की बात कही जा रही है। लोगों का कहना है कि भाजपा के खिलाफ उतरे ये नेता आगामी चुनावों की रणनीति में भी भाजपा के विरोध में कार्य करेंगे, बहरहाल चुनाव के दौर में चुनावी चर्चाओं को बल मिल रहा है।

error: Content is protected !!