April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2022। कांग्रेस नेता व प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने क्षेत्र में शिक्षा के विकास पर चर्चा करते हुए बिंझासर व राजपुरा गांव के विद्यालयों में निरक्षण करते हुए नई घोषणाएं की। गोदारा ने बिंझासर के राजकीय विद्यालय में 2 लाख रुपये की राशि के फर्नीचर व 5 लाख रुपए की राशि टीनशेड निर्माण के लिए स्वीकृति दी। इस दौरान पूनरासर सरपंच माननाथ सिद्ध, बिंझासर सरपंच मुखराम नैण, सोहनलाल नैण, चोरूराम गोदारा राजेरा, खारड़ा सरपंच श्रीचंद सारस्वत, रामनारायण गोदारा, सीताराम भूकर, डूंगरराम नैण, पूर्णमल नैण, तोलाराम कड़वासरा, बहादुर सिंह, गोपाल सिंह, बजरंग गोदारा, बन्ने सिंह, मोहनराम नायक, उत्तमसिंह, शिवनाथ सिद्ध, सोहन गोदारा साथ रहें। बिंझासर विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला सोनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। बुधवार को गोदारा कल्याणसर नया के राजकीय विद्यालय में पहुंचे व पैंसिल, रबर, टॉफियां भेंट देते हुए बच्चों से मिले। यहां स्कूल स्टॉफ से मिले व प्रधान कोटे से बने टीनशेड का निरक्षण किया। पूनरासर मंदिर में भी निर्माणाधीन टीनशेड का निरक्षण किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोदारा ने बच्चों को बिस्किट खिलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!