May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2022। युवतियां अपने स्कूल के फार्म भरने के छोटे से काम से लेकर स्वयं के सभी कार्य करने की जिम्मेदारी अपने ही कंधों पर उठाएं तथा जीवन में मजबूत बने और विपरीत परिस्थितियों में भी बिना घबराएं मजबूती से डटी रहें। ये बात उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व जेपी ज्वेलर्स द्वारा श्री करनी हेरिटज में आयोजित सिणगार उत्सव-2022 के मंच से क्षेत्र की युवतियों से कही। चौधरी ने अपना संस्मरण बताते हुए अपने घर में सदैव बेटा-बेटी एक समान का माहौल होना बताया। उन्होंने कहा कि मेरी माता ने हम सभी बहन भाइयों को सदैव मजबूत होने की सिख दी है। बता देवें चौधरी ने अपनी प्रशासनिक सेवाओं के दौरान क्षेत्र में दृढ़ता का जो परिचय दिया उसे लेकर पूरे क्षेत्र में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। आयोजन की सराहना करते हुए विशिष्ट अतिथि चौधरी ने क्षेत्र की सभी महिलाओं को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। समारोह में विशिष्ट अतिथि जेपी ज्वैर्ल्स की ओर से आरती सोनी ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की सराहना की। सोनी ने कहा कि समारोह में शामिल सभी महिलाएं व युवतियों का उत्साह किसी त्योहार को मनाने जैसा नजर आया व ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यक्रम में भाग लेने आ रही युवतियों ने महिलाओं के लिए के लिए उल्लास का एक नया अवसर दिया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने क्षेत्र की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। मुख्य अतिथि शेरुणा सरपंच मंजूदेवी कंवर ने भी क्षेत्र की महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को सदैव आगे बढ़ने के लिए शुभाशीष दिया। अतिथि रूप में शामिल तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मंजू देवी बोथरा व माहेश्वरी महिला समिति संरक्षक शांति देवी लखोटिया ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिथि रूप में आयोजन में शामिल हुई संस्कार इनोवेटिव स्कूल की सचिव ललिता गुसाईं व मधु झाबक, द्रोपदी सेवग, सुमित्रा भांमू ने भी क्षेत्र की सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की ओर से संपादक कपिला स्वामी ने सभी अतिथियों का माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया। कस्बे सहित गांव बेनिसर, तोलियासर, मोमासर से भी युवतियां समारोह में भाग लेने पहुंची। उत्सव में सैंकड़ो महिलाओं ने भाग लिया और स्वामी ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिणगार उत्सव-2022 में उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी का माला पहना कर शाँल ओढाकर स्वागत किया श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की संपादक कपिला स्वामी ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाओं के लिए आयोजित रंगारंग आयोजन में अतिथि भी सभी महिलाएं ही रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान सावित्री देवी का सम्मान किया टाइम्स परिवार से द्रोपदी सेवग ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने माँ दुर्गा का पूजन कर समारोह को आरंभ किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह की विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी का ढोल नगाड़ों के साथ फूलों की वर्षा व तिलक कर स्वागत किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में विशिष्ट अतिथि आरती सोनी का फुलमालाओं से स्वागत किया टाइम्स टीम की गीत स्वामी ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र की महिला शक्ति को अपनी प्रतिभा पहचान कर मजबूती से आगे बढ़ने की प्ररेणा दी उपखंड अधिकारी चौधरी ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में दीप प्रज्ज्वलन किया अतिथि ललिता गुसाईं ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी को देख कर उत्साहित हुई सजी धजी युवतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान सावित्री देवी ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!