पॉजिटिव खबर। शहर में आज युवक ने साढ़े तीन लाख का मंगलसूत्र लौटाया। पढ़ें कौन है?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 दिसम्बर 2019। आज के युग में जब व्यक्ति के सिद्धांत छोटे और लालच उनसे बड़ा हो गया है ऐसे में कस्बे के एक युवक ने प्रेरणीय कार्य करते हुए साढ़े तीन लाख रुपये का खोया हुआ मंगलसूत्र लोटा कर ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया। शुक्रवार को कालू बास निवासी गौरीशंकर सोमानी की पुत्री निधि सोमानी शनिवार को भैरुँ जी मंदिर जा रही थी। मंदिर के पास ही निधि का साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत का मंगलसूत्र गिर गया। नवविवाहित निधि को मंगलसूत्र नवम्बर माह में हुए उनके विवाह में प्राप्त हुआ। पूरा परिवार जदोजहद से मंगलसूत्र को ढूंढने के प्रयास कर रहा था। मंगलसूत्र आडसर बास निवासी सांवरमल सोनी व उनकी बहन डिंपल को बाजार से घर लौटते हुए सड़क पर मिल गया। उन्होंने सही मालिक तक पहुँचाने के लिए मंदिर के पास स्थित दुकानों पर सूचना दी। दुकानदार विनोद व्यास ने निधि को ढूंढते हुए देखा तो सांवरमल को बताया। गौरीशंकर से बातचीत में साफ हो गया कि मंगलसूत्र निधि का है। सोमवार को गौरीशंकर सांवरमल के घर आये और सांवरमल ने उनकी अमानत उनके सुपुर्द की तो गौरीशंकर ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता प्रकट की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास निवासी युवक सांवरमल सोनी जिसने मंगलसूत्र लौटाया।