June 23, 2025
background (42)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 दिसम्बर 2019। जनवरी की आहट से दिसम्बर कांप रहा है और पूरा क्षेत्र कड़ाके के ठंड की चपेट में आ गया है। गांवों में ओस की बूंदे या बाहर रखा पानी रात को जमने लगा है। मौसम विभाग ने 25 दिसम्बर से ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी। यही वजह है कि मैदानी इलाकों में जोरदार ठंड पड़ेगी। आपको बता दें अब तक पहाड़ों पर भी इस वर्ष सबसे ज्यादा बर्फबारी देखने को मिली है। जिससे ठंड का सीधा असर हमारे क्षेत्र पर पड़ रहा है। धुंध भी सुबह 6.45 के बाद आयी तो कालू रोड पर लोगों ने अलाव जलाया ओर तप करने लगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में पूरे दिन जलता है तप के लिए अलाव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालू रोड पर तप रहे नागरिक।

क्षेत्र के गांव उदरासर के दुलदास स्वामी ने बताया कि में हल्की धूप निकलने पर भी अलाव जला कर ग्रामीण सर्दी से बचने के उपाय कर रहें है।
सातलेरा गांव के गौरीशंकर तावनियाँ ने बताया कि खेतों में ओस की बूंदे बर्फ में बदलने लगी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातलेरा गांव के कृषि कुएं पर कचरे पर ओस की बूंदे जमी।