April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 नवम्बर 2019। महाराष्ट्र की राजनीति में उलटफेर लगातार जारी है। राजनीतिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा सौंप दिया है। गत शनिवार सुबह 8 बजे अचानक ही देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ओर अभी अभी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है। उन्होंने नई सरकार को शुभकामनाएं दी। देवेंद्र ने कहा कि हमने कोई खरीद फरोख्त नहीं कि व एनसीपी के विधायकों के आने पर सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि एनसीपी के इस्तीफे के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है इसलिए हम इस्तीफा दे रहे है। सुबह कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र विधानसभाध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पवार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इस बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार काफी परेशान हैं और वह राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। विधानसभा स्पीकर हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि उन्हें एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार का इस्तीफा शाम को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!