



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 नवंबर 2019। गांव सातलेरा में मंगलवार को प्रशासन ने जल संकट दूर करने के लिए खबर से प्रसंज्ञान लेते हुए कार्य प्रारम्भ कर दिया है। आज जलदाय विभाग के एईएन, जेईएन मौके पर पहुंचे व गांव के ट्यूबवैल को सुचारू चलाने के लिए तुंरत मशीन मोटर मंगवा कर कार्य शुरू करवा दिया। युवा नेता विवेक माचरा भी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से पीने के पानी के लिए उनका दर्द साझा किया। माचरा ने जिलाकलेक्टर को सातलेरा की समस्या से अवगत करवाया। श्रीडूंगरगढ टाइम्स द्वारा सोमवार को “सातलेरां में जलसंकट, बूंद बूंद को तरस रहे हैं ग्रामीण नहीं हो रही कहीं सुनवाई” खबर लगाई जिस पर ग्रामीणों की आवाज प्रशासन व नेताओं तक पहुंच सकी। सोमवार शाम विधायक गिरधारी महिया ने जिला कलेक्टर को पत्र भी लिखा व विधायक कोटे से 2 लाख रूपये के कार्य भी स्वीकृत किये।

