खबर का असर : सातलेरा में पानी के लिए प्रशासन ने प्रारम्भ किया कार्य





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 नवंबर 2019। गांव सातलेरा में मंगलवार को प्रशासन ने जल संकट दूर करने के लिए खबर से प्रसंज्ञान लेते हुए कार्य प्रारम्भ कर दिया है। आज जलदाय विभाग के एईएन, जेईएन मौके पर पहुंचे व गांव के ट्यूबवैल को सुचारू चलाने के लिए तुंरत मशीन मोटर मंगवा कर कार्य शुरू करवा दिया। युवा नेता विवेक माचरा भी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से पीने के पानी के लिए उनका दर्द साझा किया। माचरा ने जिलाकलेक्टर को सातलेरा की समस्या से अवगत करवाया। श्रीडूंगरगढ टाइम्स द्वारा सोमवार को “सातलेरां में जलसंकट, बूंद बूंद को तरस रहे हैं ग्रामीण नहीं हो रही कहीं सुनवाई” खबर लगाई जिस पर ग्रामीणों की आवाज प्रशासन व नेताओं तक पहुंच सकी। सोमवार शाम विधायक गिरधारी महिया ने जिला कलेक्टर को पत्र भी लिखा व विधायक कोटे से 2 लाख रूपये के कार्य भी स्वीकृत किये।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जलदाय विभाग के एईएन, जेईएन व विवेक माचरा गांव के युवाओं से बातचीत करते हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातलेरा में ट्यूबवेल ठीक करने का कार्य प्रारम्भ हुआ।