April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र इन दिनों विभिन्न अंतरराज्यीय चोर गिरोह की नजरों में है। आसपास के बड़े रेलवे स्टेशनों में रुकने वाले ये अपराधी श्रीडूंगरगढ़ आकर बसों, टैक्सियों में तथा सफर करने वाली महिलाओं के सामान में गहने, कीमती सामान पर हाथ साफ कर रहे है। ऐसे में बढ़ती हुई चोरियों की वारदातों को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने क्षेत्र की महिलाओं के लिए एडवाइजरी जारी की है। शिवराण ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के माध्यम से कहा कि विवाह समारोह का सीजन है और महिलाएं व नवविवाहित युवतियां बसों में गहने, कीमती सामान लेकर सफर कर रही है। ऐसे यात्रियों को सावधान रहने ओर किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करने को कहा है। बस चालक या कडंक्टर के कहने पर भी कीमती सामान को डिग्गी में या सीट के ऊपर लगेज रॉ में नही रखने की सलाह भी दी गई है। अपने गहने अपने पास ही रखें व ध्यान देवें क्योंकि विवाह की सीजन में लपके भी सक्रिय है और वे मौके की तलाश में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!