July 13, 2025
000000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2025। पीएम मोदी नाल एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से हैलिकॉप्टर से देशनोक पहुंच गए है। वे देशनोक में मौजूद है और करणी माता के दरबार में माथा टेकने के बाद रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। देशनोक में मोदी ने दर्शन कर करनी माता का पूजन किया, ज्योत कर मोदी ने मां का आशीर्वाद लिया। यहां से वे सड़क मार्ग से पलाना पहुंचेगे। जहां विशाल जनसमूह उत्साह के साथ पीएम की सभा को सुनने के लिए पलाना सभा स्थल पर पहुंच गए है। सभा का लाइव आप सभी पाठक व दर्शक श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पेज पर लाइव देख सकेंगे। उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा व सांसद अर्जुनराम मेघवाल मोदी के साथ है। मन्दिर पुजारी ने मोदी को तिलक लगाया, ट्रस्ट द्वारा मोदी को मन्दिर की काष्ठ कृति भेंट दी गई है। लाइव के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। https://www.facebook.com/share/1ApGiDyDsJ/