April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2020। लॉकडाउन 3.0 में परिवहन साधनों को छूट मिलते ही सड़क मार्गों पर दुर्घटनाएं बढ़ने लगी है। सोमवार को दुर्घटना में दो घायल होने के बाद मंगलवार सुबह भी नेशनल हाईवे पर झंझेऊ व शेरूणा के बीच मरूधर पम्प के पास एक पिकअप गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई एवं गाडी में भरा हुआ गेहूं सडक पर फैल गया। यह वही जगह है जहां कुछ समय पूर्व बस एवं ट्रक की बडी दुर्घटना में कई लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी। घटनास्थल के पड़ौसी खेत के किसान किशननाथ सिद्ध ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे हाईवे पर गेहूं से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी के चलते चलते ही पिछले टायरों के नट टुट गए एवं टायर निकल गए। इस कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई एवं पलटे खाकर पुन: सीधी होते हुए मिट्टी में धंस गई। हालांकि दुर्घटना में कोई जनहानी तो नही हुई लेकिन हाईवें पर गेहूं बिखर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणसर पुराना की पिकअप गाड़ी गेंहू बीकानेर मंडी में ले जा रही थी एवं दुर्घटना होने के बाद दूसरी गाड़ी बुला कर उसमें बचा हुआ गेहूं खाली करवाया गया व सड़क पर बिखरा गेहूं भी पडौसी किसानों ने सहायता कर पुन: लोढ़ करवाया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी पाठकों से अपील करता है कि लॉकडाउन में ढील देने के बाद भी यथासंभव घरों में ही रहे एवं सड़कों पर निकलने के दौरान भी पूर्ण सावधानी के साथ गाड़ी चलाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पलटी खाकर सीधी हुई पिकअप सड़क से नीचे उतर गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। झंझेऊ के पास सड़क पर पसरा गेहूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!