


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2020। लॉकडाउन की पालना में लोग घरों में रह कर भी अवांछनीय गतिविधियों में शामिल हो रहे है एवं श्रीडूंगरगढ़ पुलिस इन लोगों को लॉकडाउन की पालना के साथ साथ कानून की पालना करवाने के लिए लगातार कार्यवाहियां कर रही है। दो दिन पूर्व खेत में 10 जुआरियों को जुए की बड़ी रकम के साथ पकडने के बाद सोमवार रात्रि को श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा की अगुवाई में गांव लाखनसर में दबीश देकर तीन जनों को ताश पत्ती पर जुआ खेलते हुए पकड़ा है एवं आरोपियों से 3830 रुपए जब्त किए गए है। थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि सोमवार शाम को गश्त के दौरान गांव धीरदेसर पुरोहितान पहुंचे तो गांव लाखनसर के चौक गुवाड में लोगों द्वारा ताश पत्ती पर जुआ खेलने की सूचना मिली। इस पर शाम करीब 6.30 बजे लाखनसर गांव पहुंचे तो गांव की गुवाड में तीन लोग बैठे मिले एवं तीनों ताश खेल रहे थे। जुआ खेलने वाले लाखनसर निवासी दुर्गाराम जाट, लाखनसर के निवासी और हाल प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ़ निवासी बाबुलाल जाट, लाखनसर निवासी एवं हाल बिग्गाबास निवासी सत्यनारायण जाट को गिरफ्तार किया गया एवं तीनों आरोपियों से 3830 रुपए व ताश पत्ती जब्त की गई है।