बंदुक के साथ लगाया फोटो, भगवानाराम ने किया युवक को गिरफ्तार, जारी रहेगी कार्रवाई।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2023। एक युवक ने बंदुक के साथ सोशल मीडिया पर अपना फोटो लगाया तो पुलिस ने उसे पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया है। हेड कांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि मोमासर बास के 32 वर्षीय युवक राकेश कुमार सिद्ध को 151 में गिरफ्तार कर लिया गया है। भगवानाराम ने कहा कि साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा ये अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हथियार के साथ फोटो लगाना कानूनन अपराध है और ऐसा करने वाले युवाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। बता देवें कल भी भगवानाराम ने एक युवक को गिरफ्तार किया था आज भी कार्रवाई की गई है।